रैलवे, बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

आज के इस दौर में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ न कुछ प्रश्न अवश्य रूप से पूंछें ही जाते है. अब चाहे वह परीक्षा बैंक की हो रेलवे या अन्य किसी भी क्षेत्र की सभी में कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न आते है. वैसे भी अब तो हर एक क्षेत्र कंप्यूटरीकृत हो रहा है. इस वजह से भी अब कंप्यूटर ज्ञान की मांग है. 

www के आविष्कारक कौन है ? Ans:Tim Berner Lee   FTP का पूरा नाम क्या है ? Ans:File Transfer Protocol

कंप्यूटर के जनक" एवं पिता किसे कहा जाता है ? Ans:चार्ल्स बाबेज 

कोनसा "इनपुट" डिवाइस है ?  Ans: कीबोर्ड 

किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के "प्रोसेसर" से नहीं है ? Ans :Android

स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ............. के नाम से जाने जाते हैं ? Ans:रेसोलुशन 

इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ? Ans: फाइल 

कौन programming language नहीं है ? Ans: Oracle

 ईथरनेट संबंधित है ? Ans: LAN

कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ? Ans: गूगल प्लस 

कौन "डेटाबेस" से सम्बंधित है ? Ans:MS Access

 वेबसाइट नाम में में http क्या है ? Ans: प्रोटोकॉल 

कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ? Ans:जीमेल 

प्रोसेसर के तीन प्रमुख भाग है  Ans: ALU, Control Unit, Register

किसका सम्बन्ध ऑपरेटिंग सिस्टम से है ? Ans:Oracle

चलो करें 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएँ सफलता

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देखें एक नजर

Related News