बिना कोचिंग के घर बैठे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - कुछ इस तरह

1 वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए– Ans : कट एंड पेस्ट 

2 एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है– Ans : .xls 

3 इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …….. कहते हैं.  Ans : सर्किट बोर्ड

4. स्प्रेडशीट में जिस पाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे कहते हैं– Ans : cell

5. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है– Ans :  मास स्टोरेज

 6 ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है– Ans :  पाइंटिंग डिवाइस 

7 वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है– Ans :  मोडेम 

8 कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है? Ans :  अंडरस्टैंडिंग

9  BIT का पूरा रूप है– Ans :  Binary Digit 

10. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं– Ans : फंक्शन कीज 

11 स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते हैं– Ans : RAID

12 निम्नलिखित में से कौनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है? Ans :  फोरट्रान

13. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को क्या कहते हैं? Ans :  एड्रेस  14. माउस ऑपरेटिंग के लिए वेस्ट पॉजिशन क्या है? Ans :  टेल दक्षिणोन्मुख 

15. वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन–सा टूल बार बटनस डिस्पले करता है? Ans :  फॉर्मेटिंग टूलबार

16. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रैटजी की व्यापक रूप से प्रयोग होता है? Ans : क्लांट सर्वर नेटवर्क सिस्टम

17. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है? Ans :वोलेटाइल मैमोरी

18. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? Ans :मशीन लैंग्वेज

19. सबसे बडे से सबसे छोटे क्रम में निम्नलिखित में से कौन–सा लिस्टेड है? Ans :TB, GB, MB, KB

20. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है? Ans :बिट

चलों करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-ज्ञान

Related News