आप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है. तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान जैसे अन्य प्रश्न भी पूंछें जाते है. जिनका ज्ञान होना हमारी सफलता के लिए सहायक है. कई बार तो यह भी होता है की हमारी गणित कमजोर होने की वजह से हम सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान होने से एक अच्छा स्कोर कर पाते है. आज के इस दौर में आपने भी देखा की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे एसएससी,रेलवे ,अन्य परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न पूंछें जाते है . एक ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है? उत्तर:-कंप्यूटर के मोलिक स्तर को कंट्रोल करना विंडोज इंटरफ़ेस किस पर आधारित है? उत्तर:- ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस निम्नलिखित में से कौन -सा एक यूटिलिटी प्रोग्राम का उदाहरण नहीं हैं? एम एस एक्सेल नोटपैड का उपयोग करके तैयार किया गया डॉक्यूमेंट किस एक्सटेंशन के साथ जुड़ा रहता है. उत्तर-.txt LAN” प्रयुक्त होता है? उत्तर- स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए विंडोज ऐरो क्या है? उत्तर-विंडोज 7 के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस है. कंप्यूटर का सबसे मूलभूत कौनसा प्रोग्राम है? उत्तर:- ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में मदद करता है? उत्तर:- विंडोज फायरवाल एक बेसिक टेक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्स्ट फाइल देखने और एडिट करने के लिए होता है? उत्तर:- नोटपैड माइक्रो प्रोसेसर के मुख्य भाग है? उत्तर:- कन्ट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट कंप्यूटर का नियंत्रण भाग कौन उत्तर:- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (द) बी.डी.यू यूनिट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के स्क्रीन सेवर क्या है? उत्तर:- एक प्रोग्राम है जो कंप्यूटर पर एनीमेशन या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है. ब्लू रे डिस्क की धारक क्षमता के विस्तार की सीमा..........है? उत्तर:- 25GB-50GB निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर की भाषा नहीं है? उत्तर:- सुमात्रा कंप्यूटर की किस मेमोरी को रेम से अक्सर प्रयोग की जाने वाली सूचना को संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है? उत्तर:- कैश मेमोरी