competitive exam 2017 के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

कम्प्यूटर में CPU यूनिट का फंक्शन क्या होता है – प्रोसेसिंग और आकड़ो का गणना करना

किस व्यक्ति ने कम्प्यूटर की बुनयादी सरंचना का विकास किया था – चार्ल्स बैबेज

किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी – वर्ष 1946

किसके द्धारा कम्प्यूटर के लिए ग्राफिककल इमेज और पिक्चर डाली जाती है – स्कैनर

किसके द्धारा मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को मापा जाता है – डायगोनली

कम्प्यूटर हेतु आवश्यक आईसी चिप सामान्यता किसकी बानी होती है – सिलिकॉन

कम्प्यूटर में एसेम्बली भाषा कहलाती है – फॉरट्रान

की बोर्ड की सरंचना का श्रेय किसको जाता है – क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स

किस व्यक्ति ने इंटरनेट पर विश्व की सबसे बड़ी इनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया की स्थापना की थी – जिमी वेल्स JIMMY WALES

किस व्यक्ति ने भारत में फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (hotmail ) को जन्म दिया – sabeer bhatiya

प्रथम व्यवसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण कॉरपोरेशन द्धारा किया गया – फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन द्धारा

किसी व्यक्ति समूह या संगठन को बार बार परेशान करने को कहा जाता है – साइबर – स्टॉकिंग

कम्प्यूटर में एक समय पर एक से अधिक माध्यमो के प्रयोग करने की विधि को कहा जाता है – मल्टीमीडिया

ऐसी इण्टरनेट तकनीक जिसमे यूजर को स्पष्ट निवेदन भेज दी जाती है वह क्या कहलाती है – पुश

रोबोट (robot ) किस तरह के कम्प्यूटर का उदाहरण है – हाइब्रिड कम्प्यूटर

ऑप्टिकल कम्प्यूटर कौन सी genration का कम्प्यूटर है – पंचम पीढ़ी

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे ये प्रश्न

भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड में आई वैकेंसी

आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी

 

Related News