अब आपने देखा ही होगा की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से कंडक्ट कराई जाने लगीं है.साथ ही साथ अब लगभग सभी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ न कुछ प्रश्न अवश्य रूप से पूछ लिए जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है. आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -
जंक ई-मेल को निम्नलिखित भी कहा जाता है?
उत्तर- स्पैम,
आपके कम्प्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया प्रोग्राम, जो अन्य कम्प्यूटरों में जाकर उन्हें संक्रमित कर सकता है, कहलाता है?
उत्तर- वायरस,
प्रीव्यू मोड में आप क्या देख सकते है?
उत्तर- अपने डॉक्यमेंट के सभी पेज देख सकते है,
VGA निम्नलिखित के लिए लिखा जाता है?
उत्तर- वीडियो ग्राफिक्स ऐरे,
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम की एक ही समय पर बहु प्रोग्रामों की कार्यविधियों को नियंत्रित करने की क्षमता कहलाती है?
उत्तर- मल्टीटास्किंग,
RAM को निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- वोलाटाइल स्टोरेज,
ई-मेल पते का सही संरूप निम्नलिखित में से क्या है?
उत्तर- [email protected],
विंडोज 7 निम्नलिखित का एक उदाहरण है?
उत्तर- एक ऑपरेटिंग सिस्टम,
सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आप क्या चुनेंगे?
उत्तर- कट एंड पेस्ट,
कट, कॉपी एवं पेस्ट के लिए कौनसा मैन्यू सेलेक्ट करते है?
उत्तर- एडिट,
एक्सल में निम्नलिखित में से क्या बनाए जा सकते है?
उत्तर- बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट,
वेबसाइट के पहले पेज को क्या कहते है?
उत्तर- होम पेज,
स्क्रीन पर डिस्प्ले पिक्सल्स की संख्या कहलाती है?
उत्तर- स्क्रीन रिजोल्यूशन,
अब कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है
बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान