कंप्यूटर ज्ञान - एसएससी और बैंक परीक्षाओं की करें तैयारी

एसएससी और बैंक परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

प्रश्न 20- कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? उत्तर – 1024 किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है.

प्रश्न 21- सूचना राजपथ किसे कहा जाता है? उत्तर – सूचना राजपथ इन्टरनेट को कहा जाता है.

प्रश्न 22- एसेम्बली लैंग्वेज क्या है? उत्तर – एसेम्बली लैंग्वेज एक लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.

प्रश्न 23- भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था? उत्तर – भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास C-ADC  संस्था द्वारा किया गया था.

प्रश्न 24- सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन-सा है? उत्तर – सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर लेज़र प्रिंटर (Laser Printer) है.

प्रश्न 25- कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है? उत्तर – कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट 10,48,576 बाईट होते है.

प्रश्न 26- ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है? उत्तर – ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में स्कैनर की सहायता से इनपुट करते है.

प्रश्न 27- माउस की क्रिया है? उत्तर – माउस की क्रिया ड्रैग है.

प्रश्न 28- कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है? उत्तर – कंप्यूटर का दिमाग सी.पी.यू को कहा जाता है.

प्रश्न 29- कंप्यूटर में डिस्क (Disk) कहाँ रखी जाती है? उत्तर – कंप्यूटर में डिस्क (Disk) डिस्कड्राइव में रखी जाती है.

प्रश्न 30- विंडोज विस्टा के बाद कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है? उत्तर – विंडोज विस्टा के बाद विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम आया है.

प्रश्न 31- विंडोज 7 (Window 7) में F5 का क्या कार्य है? उत्तर – विंडोज 7 में F5 का कार्य Refresh करने का है.

प्रश्न 32- हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहाँ भेजी जाती है? उत्तर – हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल रिसाइकिल बिन में भेजी जाती है.

प्रश्न 33- कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है? उत्तर – कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए साउंड  कार्ड का प्रयोग किया जाता है.

प्रश्न 34 – वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है? उत्तर – वेबसाइट का मुख्य पेज होम पेज कहलाता है.

प्रश्न 35- भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कौनसा है ? उत्तर – भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर पार्लिआमेंट्री स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस है.

बैंकिंग जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए पढ़ें कंप्यूटर संबंधित ऐसे प्रश्न

पढ़ें- कंप्यूटर समान्य ज्ञान और सवालों का दें जवाब

एसएससी,बैंक, रेलवे की परीक्षाओं की करें तैयारी

 

Related News