अभी तक आपने सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न हमारी इस साइट के माध्यम से पढ़ें ही होगें ,इसके साथ ही साथ अब हम आपको कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न से अवगत कराते है. ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो - रिक्वेस्टेड डाटा पर सीधे ‘जम्प’ करने की डिवाइस की क्षमता को क्या कहते है? Ans -रैंडम एक्सेस डाटा की वह मात्रा जिसे स्टोरेज डिवाइस स्टोरेज मीडियम से प्रति सेकण्ड कम्प्यूटर तक मूव कर सकता है? Ans-डाटा ट्रांसफर रेट प्रोग्राम में सभी स्टेटमेंट्स को एक सिंगल बैच में कनवर्ट करता है और इंस्ट्रक्शंस के रिजल्टिंग कलेक्शंस को एक नई फाइल में रखा जाता है? Ans -कम्पाइलर एक हजार बाइट्स कितना होता है ? Ans -किलोबाइट बेंचमार्क का क्या अर्थ है? Ans -निर्धारित मानक कॉल सेंटर क्या अर्थ होता है ? Ans -एक स्थापित बैक ऑफिस है जहा ग्राहकों की पूछताछ का जवाब दिया जाता है सेल्स प्रोसेस का सीक्वेंस निम्नानुसार होता है? Ans - लीड जनरेशन, कॉल, प्रेजेंटेशन और सेल वैल्यू एडेड सर्विसेज ‘ का अर्थ है ? Ans -अतिरिक्त सेवाएँ To ‘Close a Call ‘ का अर्थ है? Ans -सेल तय करना वह कौन सा कमांडो का एक अतिरिक्त सेट है जिसे मेन मनु से आप द्वारा एक सिलेक्शन किये जाने के बाद कंप्यूटर डिस्प्ले करता है? Ans -मेनु सिलेक्शन वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है– Ans -होम पेज मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ–साथ प्रासेसिंग है Ans -टाइम शेयरिंग कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग–अलग लम्बाई–चौड़ाई की लाइनों वाले कोड का क्या कहते हैं? Ans -बार कोड कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं– मैमैरी लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न अब कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है