इंदौर/ब्यूरो। शहर के इतिहास में पहली बार आयोजित सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का हुआ आगाज, न्यूज़ एंकर सुशांत सिन्हा समेत कई दिग्गज वक्ता मौजूद, आपको बता दे की विश्व संवाद केंद्र द्वारा देवी अहिल्या तक्षशिला परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में सोशल मीडिया के इस्तेमाल और इससे जुड़े हर विषयो पर विचार विमर्श होगा। प्रसिद्ध पत्रकार सुशांत सिन्हा ने कहा कि आज सोशल मीडिया की चर्चा करना बहुत आवश्यक हो गया है। आज के समय में हम We are at war (हम युद्ध के दौर में हैं। 2014 के बाद पत्रकारिता और राजनीति में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। 2014 के पहले राष्ट्र प्रथम वाली भावना नदारद थी। सोशल मीडिया कॉन्क्लेव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/वक्ता सुशांत सिन्हा, मेजर सुरेंद्र पुनिया, डॉ गौरव प्रधान, अंशुल सक्सेना , सुनिल न्याति, विनित नवाथे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम् के गान से हुआ। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत हुआ। कॉन्क्लेव की प्रस्तावना विनित नवाथे ने रखी । कोरोना ने फिर बदला अपना रूप, सामने आए संक्रमण के नए लक्षण 'मनचाहा प्यार पाएं...' लिखें पर्चे बांट रहा था युवक, अचानक पहुंच गई पुलिस और... अलादीन बनने का सपना हुआ सच! सामने आया जादुई कालीन का वीडियो