श्रीनगर। लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबू दुजाना को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने से इन्कार कर दिया था। हालांकि उसने एक सुरक्षा अधिकारी से चर्चा में कहा था कि उसे पूरा खेल समझ में आ रहा है, उसे पाकिस्तान एजेंसियों ने मोहरा बनाया है। आत्मसमर्पण न करने को लेकर उसने कहा कि प्रशिक्षण में यह बताया गया था कि यदि उसने आत्मसमर्पण कर दिया तो उसे जन्नत में 72 हुरें नहीं दी जाऐंगी। उसका कहना था कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा। बल्कि वह अपने माता पिता को जिहाद के लिए छोड़कर जा रहा है। गौरतलब है कि उसके माता पिता पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान में रहते हैं। सेना द्वारा कश्मीरी नागरिक के माध्यम से दुजाना से चर्चा करने का प्रयास किया था। सुरक्षा बलों ने कश्मीरी नागरिक के माध्यम से अबु दुजाना से चर्चा करने का प्रयास किया था। जिसका टेप सामने आया। इसमें यह बताया गया है कि अबु दुजाना शांतिपूर्वक चर्चा कर रहा है। अबु दुजाना ने जब सुरक्षा अधिकारी से सवाल किया कि क्या हाल है तब सुरक्षा अधिकारी ने दुजाना से कहा कि हमारा हाल तो छोड़ दुजाना और अधिकारी ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि तेरी इस लड़की से शादी हुई है और जो तू इसके साथ कर रहा है वह ठीक नहीं है। सेना के अधिकारी अबू दुजाना को अधिकारी ने बताया कि उसे पाकिस्तान की एजेंसियाॅं उपयोग में ले रही हैं मगर उसने कहा कि हम तो शहीद होने के लिए निकले थे अब जिसे गेम खेलना है वह खेले। जब अधिकारी ने दुजाना से माता पिता को लेकर सवाल किए तो उसने कहा कि माता पिता तो उसी दिन मर गए थे जब मैं उन्हें छोड़कर आया था। दुजाना ने कहा कि अल्लाह नहीं चाहता कि किसी को कोई नुकसान हो। सेना के अधिकारियों ने दुजाना से कहा कि अल्लाह सभी के लिए एक जैसा है। दुजाना ने सुरक्षा अधिकारी से कहा कि आज आपने पकड़ लिया मुबारक हो। आपको जो करना है वह कर लो। उसका कहना था कि वह आत्मसमर्पण तो नहीं कर सकता है। जो किस्मत में होगा वही होगा अल्लाह वही करेगा। अधिकारी ने उससे कश्मीरियों को बचाने की अपील भी की थी लेकिन दुजाना ने इसके बाद कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद सेना ने फिर प्रयास किया कि हव आत्मसमर्पण कर दे लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। पुलवामा : आज मारा जाएगा लश्कर कमांडर अबु दुजाना, सेना और आतंकियों के बीच भयानक मुठभेड़ दुजाना के एनकाउंटर के बाद घाटी में बढ़ी हिंसा आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, कश्मीर के गुरेज में 3 आतंकी ढेर