पंचायत चुनावों के लिए सक्रिय हुई कांग्रेस

गुवाहाटी : असम राज्य में विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देख चुकी कांग्रेस आगामी आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हए अभी से सक्रिय हो गई है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने अगले महीने राज्य के करीब आधा दर्जन स्थानों पर मंडल स्तर की जनसभाएं करने का फैसला किया है.

बता दें कि इस बारे में पार्टी प्रवक्ता रमन झा और ऋतुपर्ण कोंवर ने बताया कि मंडल स्तर की 6 या 7 जनसभाएं होंगी इसके अलावा पंचायत चुनावों को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस स्तर पर भी जनसभाएं की जाएंगी. यही नहीं आगामी 10 नवंबर से 19 नवंबर तक राज्य भर में पदयात्राएं भी की जाएंगी.

उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि है. ब्लॉक कांग्रेस समितियां उस दिन अपने स्तर पर इसका पालन करेंगी. दरअसल राज्य विधान सभा चुनाव में हार चुकी कांग्रेस पंचायत चुनाव के इस अवसर को खोना नहीं चाहती. इसलिए इतनी सक्रियता दिखा रही है.  कांग्रेस जानती है कि ग्रामीण  स्तर के पंचायत चुनाव पर जीत हासिल कर लेने पर बाद में अन्य चुनावों में भी पार्टी की पकड़ मजबूत हो जाएगी.

यह भी देखें

असम में आग से हुआ लाखों का नुकसान

जब शिक्षक बने शिक्षा मंत्री

 

 

 

 

Related News