पटना: कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को कहा कि महागठबंधन की ओर से सीएम पद के चेहरे के बारे में राजनीतिक लाभ को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा। साथ ही यदि लोक जनता पार्टी (लोजपा) महागठबंधन में शामिल होना चाहेगी तो कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ इस बारे में विचार करेगी। उन्होंने बातचीत में यह दावा भी किया कि यदि रामविलास पासवान अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ रहेंगे तो उन्हें बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि शीर्ष अदालत द्वारा आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं बताने पर केंद्र सरकार चुप रही। गौरतलब है कि गोहिल के इस बयान की इस संदर्भ में अहमियत है कि चिराग पासवान के बयानों की वजह से इन दिनों NDA में कथित दरार की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में चिराग पासवान ने कई अवसरों पर बिहार सीएम नीतीश कुमार की परोक्ष आलोचना की है। हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अक्षुण्ण बताने वाले लोजपा के मुंगेर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को उनके पद से हटा दिया गया। राज्यसभा सदस्य गोहिल ने यह भी कहा है कि कांग्रेस महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट विभाजन पर शीघ्र निर्णय चाहती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रामविलास पासवान NDA का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ जाते हैं या नहीं। TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बिगड़े बोल, निर्मला सीतारमण को कहा 'काली नागिन' कानपुर मुठभेड़ पर बोले ओवैसी- पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए 'ठोको' पालिसी जिम्मेदार ISCON प्रमुख गुरु भक्तिचारू स्वामी का निधन, कोरोना से थे पीड़ित