कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की गद्दी संभालने के बाद पहली बार कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन की बागडोर संभाली. कांग्रेस का यह त्रिदिवसीय महाधिवेशन था, जिसका आज अंतिम दिन था. इस महाधिवेशन के अंतिम दिन आज अपने समापन भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी को सम्बोधित करते हुए सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तीखें प्रहार किये. आइये जानते है राहुल गाँधी के भाषण की मुख्य बातें... - राहुल गाँधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हत्या के आरोपी हैं. - 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में बुरी तरह फंस जाएंगे. - राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर संयुक्त हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह है, जबकि कांग्रेस पांडवों की तरह. - राहुल ने समापन भाषण में कहा कि बीजेपी मात्र एक संगठन हैं, जबकि कांग्रेस देश की आवाज हैं. - भारतीय जनता पार्टी ने 4 साल में केवल डर फ़ैलाने का काम किया हैं. - पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि बैंक और क्रिकेट का घोटालेबाज भी एक मोदी हैं. - कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलती स्वीकार करती हैं, जबकि बीजेपी और आरएसएस अपनी गलती नहीं मानती. - राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शेरों का संगठन हैं, हम किसी से डरने वाले नहीं. - पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर देश मजबूत हैं, तो फिर देश का युवा बेरोजगार क्यों है. - हर चीज में 'मेड इन चाइना' का ठप्पा लगा हुआ है. सिद्धू ने बीजेपी को बांस और राहुल को गन्ना बताया भाजपा ने मतपत्रों से चुनाव कराने के दिए संकेत मोदी ने मोदी को करोड़ों देकर भगाया: राहुल गाँधी