गठबंधन को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बयानबाजी जारी

बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच लगातार बयानबाजी देखी जा रही है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने भी राजद को हिदायत दी है कि राजद जिद की राजनीति ना करे. क्योंकि राजनीति व्यवहारिकता और संयम से चलती है. हमारे सामने 2019 है और हम सभी को सेक्यूलर शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास करना है. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी यादव के लिए कहा है कि ज्यादा उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है और ना ही एेसे बयान दें कि किसी के लिए गठबंधन में जगह नहीं है.

दअरसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के लिए कहा था कि चाचा कितना भी हाथ पैर मार लें, लेकिन उनके लिए हमारे यहां के दरवाजे बंद हो चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू के ही लोग चाचा की नाव डुबाने में लगे हुए हैं. यही वजह है कि जेडीयू के नेता सीट बंटवारे पर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बटवारे के लिए लगातार बयानबाजी का दौरा चल रहा है. इस बात को लेकर  तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा.  

सीट शेयरिंग को लेकर अब जदयू नेता आरसीपी सिन्हा का बयान

केसी त्यागी ने कहा, तेजस्वी के पास जाना जिंदगी का आखिरी दिन होगा

मोदी झूठ बोलने में दूसरे मोदी से कोसों आगे हैं-तेजस्वी

 

Related News