मिशन लोकसभा: कांग्रेस ने अपनाया भाजपा का हथकंडा, जनता की राय से बनाएगी घोषणा पत्र

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में उत्तर प्रदेश में दो राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारने के साथ ही कांग्रेस हर स्तर पर बड़ा काम करने की तैयारी में नज़र आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तर्ज पर ही कांग्रेस भी जनता के बीच अपना घोषणा पत्र निर्धारित करेगी। कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने से पूर्व लोगों के बीच जाकर लोगों का मन टटोलने की योजना बना रही है। 

भाजपा-शिवसेना के गठबंधन पर राणे का प्रहार, कहा दोनों को झेलना पड़ेगा नुकसान

स्थानीय समितियों से इस बारे में सुझाव देने के लिए कहा गया है। किसानों व मजदूरों के मसले के साथ ही कांग्रेस स्थानीय समस्याओं को भी समाहित करने की तैयारी में दिखाई दे रही है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश को दो भागों में विभाजित कर चुनावी तैयारी की जा रही है। उसी तरह से कुछ स्थानीय मुद्दों को भी उठाया जाएगा। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

इमरान खान का छोटा मुँह बड़ी बात, कहा -अगर भारत ने हमला किया तो देंगे करारा जवाब

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की योजना जनता के लोकसभा चुनाव अभियान मेंं धार देने के लिए कांग्रेस पड़ोसी प्रदेशों के नेताओं को भी मैदान में उतारने की प्लानिंग कर रही है। पश्चिमी जिलों में जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्य नेताओं को लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है, वहीं पूर्वांचल में बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के नेताओं को प्रचार कार्य देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि राज्य के उन नेताओं को प्रभारी नियुक्त जाएगा जो चुनाव में नहीं लड़ेंगे।

खबरें और भी:- 

पुलवामा हमला: भारत के उग्र तेवर देख घबराया पाक, UN से कहा- मदद कीजिए

वाराणसी में बोले पीएम मोदी, कहा हमारी सरकार में बेईमानों के लिए जगह नहीं

पुलवामा हमला: दिग्गी राजा ने सिद्धू को लपेटा, कहा अपने दोस्त इमरान को समझाएं

Related News