'कांग्रेस आपकी आकांक्षाओं की नहीं, बल्कि कुछ परिवारों के लालच को पूरा करने वाली पार्टी है', झाबुआ में बोले PM मोदी

झाबुआ: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. यहां उन्होंने आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ में खूब कांग्रेस को घेरा. साथ ही राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर कोहोने वाले मतदान के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ मध्य प्रदेश में रैली कर रहे हैं.

झाबुआ में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए यह मेरी अंतिम सभा है. जनता जनार्दन की गारंटी है कि कमल खिलने वाला है. कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में नहीं है. कांग्रेस आपकी आकांक्षाओं की नहीं, बल्कि कुछ परिवारों के लालच को पूरा करने वाली पार्टी है. अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोटबैंक समझा. जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था, वे बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे. इस प्रकार की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस क्या कभी गरीब का, आदिवासी का भला कर सकती थी?

कांग्रेस मोदी ने कहा- बीजेपी ने वंचितों को वरीयता दी. जो समाज के अंतिम छोर पर छूटे हुए थे, हमने उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी. जिन्हें कभी किसी ने नहीं पूछा था, उन्हें मोदी ने पूछा. डबल इंजन सरकार ने हर तरह से लोगों का जीवन बदलने के लिए निरंतर काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है. आपको बता दें कि सोमवार को हरदा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आप मोबाइल फोन के पीछे देखो, शर्ट के पीछे देखो, जूते के नीचे देखो, आपको मेड इन चाइना नजर आएगा. आपने कभी किसी कैमरे के पीछे, शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है? यह हम करना चाहते हैं.

'चल ओए चचा, जेब में है होम मिनिस्ट्री', दिल्ली मेट्रो से वायरल हुआ नया VIDEO

दारोगा की हत्या पर बिहार के शिक्षामंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- 'ये कोई नई बात नहीं है...'

'जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई...', शाजापुर में जमकर बरसे PM मोदी

Related News