साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी...

नई दिल्ली: भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर के भाजपा नेताओं के निधन के पीछे विपक्ष द्वारा मारक शक्ति का प्रयोग किए जाने वाले बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शौक बहराइची के एक शेर के जरिए भाजपा और सांसद साध्वी प्रज्ञा पर तंज कसा है. अभिषेक सिंघवी ने लिखा - 'बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था...'

उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा कार्यालय पहुंचीं प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ी, उस समय एक महाराज जी आए. उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपनी साधना को कम मत करना, क्योंकि बहुत बुरा वक़्त है और विपक्ष कोई ऐसा कार्य कर रहा है, ऐसी 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है जो भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है.'

वहीं, प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे बड़ा अफसोस है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे शख्स ने ऐसा बयान दिया है. भाजपा को ऐसे व्यक्ति को मौका देने के लिए अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि देश में राजनीति का एक स्तर होना चाहिए.

धारा 370: मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शाह फैसल, कल होगी सुनवाई

आज चार दिवसीय केरल दौरे पर जाएंगे राहुल गाँधी, लेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा

विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी, शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे अरुण जेटली के घर

Related News