भगवा अवतार में दिखे हार्दिक पटेल, क्या थामेंगे भाजपा का दामन ?

अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन से सियासत में कदम रखने वाले हार्दिक पटेल क्या कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन करने वाले हैं? वॉट्सऐप पर लगाई गई उनकी नई तस्वीर से ये कयास और मजबूत हो गए हैं. वॉट्सऐप की नई DP (डिस्पले पिक्चर) में हार्दिक पटेल भगवा गमछा पहने नज़र आ रहे हैं. हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की DP बदली है.

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल अभी गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. मगर बीते कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. कई बार वह अपनी नाराजगी खुलकर प्रकट भी कर चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी स्थिति ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी गई हो. यहां हार्दिक कहना चाह रहे थे कि उनके पास पार्टी में फैसला लेने की कोई अधिकार नहीं है. मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा था कि उनकी नाराजगी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी से नहीं है, बल्कि राज्य के नेतृत्व से है.

हार्दिक पटेल ने पिछले सप्ताह ही अपने आप को रामभक्त कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू होने पर उन्हें गर्व है. हार्दिक पटेल ने अपने पिता के अंतिम संस्कार पर चार हजार भगवत गीता वितरित करने की बात कही थी और बोले कि हम हिंदू धर्म से हैं और हमें हिंदू होने पर बेहद गर्व है. इसके बाद गुजरात भाजपा इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी हार्दिक पटेल की प्रशंसा की थी. जिससे हार्दिक के भाजपा में शामिल होने के कयास और तेज हो गए थे. 

गुवाहाटी में भाजपा की प्रचंड जीत, 53 सीटों पर लड़ी, 52 पर खिला कमल.. कांग्रेस फिर 'शून्य' पर

'प्रियंका गांधी से २ करोड़ में खरीदो पेंटिंग, पद्मभूषण मिलेगा..', राणा कपूर को कांग्रेस नेता ने दी थी धमकी, कोर्ट में खुलासा

'केजरीवाल का दिल्ली मॉडल समझने केरल से आए अफसर..', AAP के 'झूठे' दावे की केरल सरकार ने निकाली हवा

 

Related News