कोरोना वैक्सीन पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- मेरे तो 10-15 साल और बचे, युवाओं को लगाइए टीका

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का टीका लगवाने के दूसरे चरण आज यानी 1 मार्च से हो गई है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों और गंभीर बीमारी वाले 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।  इस बीच आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जब कोरोना वैक्सीन के संबंध में सवाल किया गया तो वे बोले- मेरी उम्र 70 साल से ऊपर है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपको कोरोना वैक्सीन उन युवाओं को देना चाहिए, जिनके पास लंबा जीवन है। मेरे पास तो जीने के लिए बस 10-15 वर्ष ही बचें हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि एक मार्च से होने वाला टीकाकरण दस हजार सरकारी और 20 हजार निजी केंद्रों पर हो सकेगा। सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन फ्री में लगेगी, जबकि प्राइवेट में पैसे देने पड़ेंगे। जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि, ''जो लोग निजी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहेंगे, उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेंगे।'

उन्होंने कहा कि अस्पतालों और मैन्युफैक्चरर्स से बात करने के बाद आने वाले दो-तीन दिनों में निजी केंद्रों पर लगने वाले पैसों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला ले लेगा।'' इस बीच, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अधिकांश साथी (मंत्री) अपने टीकों का भुगतान करेंगे।

हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- मुझे कोरोना वैक्सीन की जरुरत नहीं

अमेरिकी नियामकों ने राहत बिल में सुधार का किया आग्रह

आरपीआई मुद्रास्फीति: इंग्लैंड और वेल्स में रेल टैरिफ में इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

Related News