भारत-चीन विवाद पर बोले खड़गे- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन जवाब तो सरकार को देना ही होगा

नई दिल्ली: आज यानि सोमवार से संसद के मानसूत्र सत्र का आगाज़ हो चुका है, आज सबसे पहले पीएम मोदी सहित सभी सांसदों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। बता दें कि संसद में सभी सांसद मास्क और फेश शिल्ड पहनकर आए हैं, कोरोना महामारी के चलते इस बार के सत्र में कई परिवर्तन किए गए हैं ।  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग समय पर संचालित करने का फैसला लिया गया है। 

इसके साथ ही, इस बार संसद में प्रश्नकाल भी नहीं होगा, इस सत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मसले पर विपक्ष, सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं आज उच्च सदन में उपसभापति का चुनाव भी है, मुकाबला हरिवंश और मनोज झा के बीच है।  हरिवंश NDA के प्रत्याशी हैं तो मनोज झा विपक्ष की तरफ से मैदान में हैं।

वहीं आज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने निचले सदन में चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, इस संबंध में बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवंनतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि सरकार को विपक्ष को सवाल करने देना चाहिए, सरकार इसके लिए जवाबदेह है, वो ऐसे सवालों से भाग नहीं सकती है, सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए, सेना के समर्थन पर कोई बहस करने जैसी बात ही नहीं है, हम सब अपने जवानों के साथ हैं, किन्तु जवाब तो सरकार को ही देना होगा।  

दिल्ली में दंगा भड़काने के मामले में पूर्व JNU छात्र उमर खालिद गिरफ्तार

'शिया काफिर हैं'.... नारे लगाते हुए कराची की सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग

रघुवंश बाबू के निधन पर सीएम नितीश ने जताया शोक, कहा- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Related News