Budget को लेकर केंद्र पर बरसी कांग्रेस, कहा- बजट में GDP की रिकॉर्ड गिरावट का कोई जिक्र नहीं

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज 2021-22 का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के फ़ौरन बाद कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का उल्लेख नहीं किया और न ही अर्थव्यवस्था में रफ्तार देने पर ध्यान दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''निर्मला सीतारमण के भाषण में जीडीपी का कोई जिक्र ही नहीं किया गया कि GDP में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।' उन्होंने आगे लिखा कि बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अतिरिक्त बजट में किसी भी अन्य कार्य पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि इकॉनमी को आगे बढ़ाने पर कोई ध्यान नहीं केवल देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचा जा रहा है।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सरकार हर वस्तु को बेचने की फ़िराक़ में है। पार्टी नेता और सांसद शशि थरूर ने तंज कसते हुए कहा कि ये ऐसी सरकार है जिसे कोई वाहन वाला कहता है कि उसे ब्रेक ठीक करवाने हैं, तो गाड़ी बनाने वाला हॉर्न की आवाज़ बढ़ाने की बात कहता है।

पीएम मोदी बोले- कोरोना के संकटकाल में आत्मनिर्भर भारत का विजन है ये 'बजट'

विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी के समर्थन में रूस ने किया प्रदर्शन

आम बजट पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या समस्याओं को दूर कर पाएगा बजट?'

Related News