नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के छह चरण का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. काफी समय से चुप्पी के बाद मणिशंकर अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने अपमानजनक बयान 'नीच इंसान' को सही बताते हुए एक लेख लिखा और पूछा क्या मैं सही नहीं था. इसके साथ ही कई अन्य मामलों में भी उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की. 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच इंसान' कहा था जिस पर बड़ा विवाद हो गया था और उनके इस बयान से किनारा करते हुए पार्टी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. बाद में उन्हें अपने इस बयान पर क्षमा भी मांगनी पड़ी थी. अब मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने एक लेख में लिखा कि, 'क्या पीएम मोदी जीतेंगे. 23 मई को देश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी. क्या आपको याद है कि मैंने 7 दिसंबर 2017 को क्या कहा था, क्या मेरी भविष्यवाणी सही नहीं थी?' इससे पहले उन्होंने अपने लेख में लिखा है कि पीएम मोदी को चेताए जाने की आवश्यकता है कि उन्होंने सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के बलिदान को चुनावी अभियान में शामिल करके अनुचित काम किया है. मणिशंकर अय्यर ने लेख में लिखा कि मैंने पता लगा लिया है कि नरेंद्र मोदी, जवाहर लाल नेहरू से इतनी नफरत क्यों करते हैं. दरअसल, नेहरू ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से नेचुरल साइंस में डिग्री प्राप्त की थी. जिस वजह से उन्हें भारत और भारतीयों को अंधविश्वास से बाहर निकालने का प्रयास किया. जबकि पीएम मोदी 'उड़नखटोला' और 'प्लास्टिक सर्जरी' जैसी पौराणिक बातों पर बहुत भरोसा करते हैं. मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- चुनाव में RSS वाले नहीं दिख रहे चुनावी परिणाम से पहले विजेंद्र सिंह को मिली खुशखबरी, बने पिता कोमा में है भारतीय महिला, जबरन भारत भेजने पर उतारू है ब्रिटेन