भोपाल: मिली जानकारी में पता चला है कि मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक गांव में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वही इस हमले में कांग्रेस नेता का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गयी है. जिसमे रूहेरा गांव में कांग्रेस नेता कैलाश उर्फ अनिरूद्ध सिंह (50) की मौत हो गयी है. कैलाश उर्फ अनिरूद्ध सिंह किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष थे. घटना के बारे में डीपार थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि रविवार रात को पंचायत चुनावों में हुई रंजिश के चलते रूहेरा गांव में कांग्रेस नेता कैलाश उर्फ अनिरूद्ध सिंह (50) की उनके राजनीतिक विरोधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उनके ऊपर किये गए इस हमले में कांग्रेस नेता का पुत्र कुलदीप सिंह (35) भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये ग्वालियर भेजा गया है. पुलिस ने राजनितिक रंजिश में की गयी हत्या में रूहेरा गांव के सरपंच जनक सिंह और उसके 11 अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 17 दिन बाद खुला रेयान इंटरनेशन स्कूल, प्रबंधन ने किए सुरक्षा इंतजाम सासु माँ की हैवानियत मां को मारकर पिता ने लगाई फांसी, बच्चा हुआ अनाथ रेयान स्कूल में मिली ख़राब दवाइयां पिता सामान बड़े भाई ने मारी छोटे भाई को गोली