जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बार फिर हिन्दुओं के आराध्य श्री राम को लेकर विवादित बयान दिया है। परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की तुलना भगवान श्रीराम से कर डाली है। उन्होंने कहा है कि भगवान राम अयोध्या से लंका तक पैदल गए थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गाँधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जाएँगे, ऐसे में वह भगवान राम से भी ज्यादा पैदल चलेंगे। वहीं, परसादी लाल मीणा के इस बयान पर भाजपा ने नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा है कि राहुल की भगवान राम से तुलना करना गलत है, जनता सब देख रही है। दरअसल, राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को दौसा जिले के लालसोट कस्बे के बगड़ी गाँव में CHC भवन सहित कई अन्य योजनाओं की आधारशीला रखने के लिए पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल 3500 किमी की पैदल यात्रा कर रहे हैं और वह भगवान राम से भी ज्यादा पैदल चल रहे हैं। मीणा ने आगे कहा कि त्रेता युग में वनवास के दौरान भगवान राम ने भी इतनी लंबी यात्रा नहीं की थी। कांग्रेसी मंत्री ने कहा कि, भगवान राम अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल चले थे और उससे भी अधिक राहुल गाँधी की यह ऐतिहासिक पदयात्रा है, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में जैसा सांप्रदायिकता का माहौल बन गया है, उसमें राहुल गाँधी देश जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही बयान दिया कि इतनी लंबी पदयात्रा न कभी निकली है और न आगे कोई निकाल पाएगा। मीणा के इस बयान को लेकर राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता और MLA रामलाल शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस को चापलूसी एक हद तक करनी चाहिए और देखना चाहिए कि किसकी और कितनी चापलूसी करनी है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की यात्रा से राहुल गाँधी की यात्रा की तुलना करना अनुचित है। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी याद दिलाया है कि सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा देकर, भगवान राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस, अब भगवान राम से राहुल गाँधी की तुलना कर रही है। रामलाल शर्मा ने कहा है कि, 'यह अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार नेताओं की चापलूसी को जनता देख रही है। आने वाले वक़्त में जनता इंसाफ करेगी।' 'लक्ष्मण ने सोचा, राम को समुद्र में धकेल दूँ और सीता संग चला जाऊं..', कांग्रेस नेता का विवादित बयान मल्लिकार्जुन खड़गे ही बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष ? गांधी परिवार ने दे रखा है फुल सपोर्ट दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी