नई दिल्ली: दिल्ली के नगर निगम चुनाव (MCD Election) चुनाव के बाद गुजरात के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की दुर्गति हो गई है। MCD में कांग्रेस को महज 09 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, वहीं गुजरात में कांग्रेस महज 18 सीटों पर आगे चलती नज़र आ रही है। उधर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत पूरे देश के भ्रमण पर हैं। वे ना तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान सक्रीय नज़र आए और ना ही दिल्ली के MCD चुनावों को उन्होंने महत्व दिया। कांग्रेस की सियासी जमीन को फिर से मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गाँधी का मंगलवार (6 दिसंबर) को एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ एक ग्राउंड में फुटबॉल मैच का आनंद लेते दिखाई दिए। इसको लेकर कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'MCD का ‘रिजल्ट’ भी देखना चाहिए।' दरअसल, बुधवार (7 दिसंबर) को दिल्ली MCD चुनावों की वोट काउंटिंग चल रही थी। इसमें कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रमोद ने यह तंज कसा था। TV9 के एक शो के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर अमिताभ अग्निहोत्री ने MCD चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा देखते हुए कहा कि, 'राहुल जी आराम के क्षणों में FIFA का मैच देख रहे थे। हमने कहा MCD का भी चुनाव देख लेते। यहाँ पूरी पार्टी फुटबॉल हो गई और वे FIFA देख रहे हैं।' बता दें कि, राहुल गांधी के अध्यक्ष रहते समय जिस प्रकार कांग्रेस की दुर्दशा हुई थी, उसके बाद से ऐसा लगता है कि उन्होंने चुनावों को महत्व देना ही बंद कर दिया है। वे इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर राजस्थान में हैं। वे कोटा में मोरक्को बनाम स्पेन के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मुकाबले का एक बड़े स्क्रीन पर आनंद लेते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। 'हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश...', क्या गुजरात में चल पाएगा इस युवा तिकड़ी का सिक्का? 'AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बधाई', विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले लग गए ये पोस्टर न राहुल की यात्रा काम आई, न केजरीवाल के फ्री वादे, गुजरात ने 'विकास' पर किया वोट