जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में तो BJP को निशाने पर लिया ही लेकिन अब वह राजस्थान में महापंचायत में भी तंज कस रहे हैं। आज राजस्थान में महापंचायत के दौरान भी उन्होंने BJP को निशाने पर लिया है। जी दरअसल हनुमानगढ़ में 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश की जो खाद्य सुरक्षा है, इस देश की जो आत्मा है उसकी रक्षा किसान और कृषि का बिजनेस करते हैं। कांग्रेस पार्टी की कोशिश रही है कि खेती के व्यवसाय को हम कभी किसी एक व्यक्ति के हाथ में न जाने दें। यह हमारा लक्ष्य रहा है कि यह धन्धा हिंदुस्तान के 40% लोगों का धन्धा ही रहे।' इसी के साथ आगे कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा, 'पहला कृषि कानून कहता है कि कोई भी बड़ा व्यवसायी देश में कहीं भी किसी भी किसान से जितना चाहे अनाज खरीद सकता है। तब मंडी की क्या जरूरत है? इसलिए पहला कानून मंडी को खत्म करने का कानून है। दूसरा कानून कहता है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहे सब्जी, अनाज, फल कितने भी समय के लिए स्टोर करके रख सकता है। मतलब ये व्यक्ति दाम को नियंत्रित कर पाएगा। जैसे ही ये दूसरा कानून लागू होगा हिंदुस्तान में अरबपति लोगों द्वारा जमाखोरी शुरू हो जाएगी।' इसी के साथ आगे अपने सम्बोधन में उन्होंने तीसरे कानून पर कहा, 'जब एक ही कंपनी देश का सारे फल-सब्जी बेचेगी तो आज छोटे व्यापारी बेचते हैं उनका क्या होगा? ये सब लोग बेरोजगार हो जायेंगे। ये किसानों पर आक्रमण पर आक्रमण नहीं है, यह हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत जनता पर आक्रमण है। यदि यह तीन कानून लागू हो गये तो किसान तो गया, लेकिन छोटे व्यापारी भी गया, हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जायेंगे।' इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, 'मोदी जी कहते हैं कि हम किसानों के साथ बातचीत करना चाहते हैं, आप क्या बात करना चाहते हैं? (कृषि) कानूनों को निरस्त करें, किसान आपके साथ बात करेंगे। आप (पीएम) उनकी जमीन, भविष्य को छीन रहे हैं और फिर आप बात करना चाहते हैं। पहले कानून वापस लो, फिर बात करो।' प्रधानमंत्री नेहरू ने चीन को भूमि देने की महा भूल की: भाजपा महासचिव CT रवि करियर का चुनाव करते वक़्त इन बातों का रखे ध्यान इस कंटेस्टेंट को BB14 का विनर बनते देखना चाहती हैं बिपाशा बसु