टीम इंडिया की हार पर महबूबा ने किया ट्वीट, राज बब्बर ने जमकर घेरा

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के भगवा ट्वीट को लेकर हमला बोला है. राज बब्बर ने कहा है कि खेल-खेल होता है. इसके साथ ही उन्होंने दंगल गर्ल जायरा वसीम के मामले पर कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने महबूबा मुफ्ती के उस ट्वीट का मज़ाक उड़ाया है, जिसमें महबूबा मुफ़्ती ने भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के हाथों हुई पराजय को भगवा रंग की वेशभूषा से जोड़ दिया था. राज बब्बर ने कहा कि, 'यह सब छिछोरी बातें हैं. मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगा. खेल-खेल होता है, कोई हारा कोई जीता है. हम जीते भी हैं.' वहीं राज बब्बर से जब जायरा वसीम मामले पर सवाल किया गया  तो उन्होंने कहा कि, 'मैं बड़ी विनम्रता से कहूंगा, मैं जायरा वसीम के संबंध में कुछ नहीं जानता हूं. ना ही मुझे इसका कोई ज्ञान है. यह उनकी निजी राय हो सकती है.'

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत जहां के मामले में मौलवियों की टिप्पणी पर राज बब्बर ने कहा कि, 'धार्मिक लोग धर्म की बात करते हैं लेकिन उसने दिल का निर्णय लिया है. उसने अपने दिल की बात मानी है. हमें उसका आदर करना चाहिए.'

केंद्र की आयुष्मान भारत योजना में कमलनाथ ने किया बदलाव, शुरू करेंगे ये योजना

भाजपा नेता प्रियंका शर्मा की रिहाई में हुई देरी, SC ने ममता सरकार को भेजा अवमानना नोटिस

यूपी में जाति पर सियासी जंग तेज़, मायावती ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Related News