लखनऊ: कांग्रेस से पूर्व सांसद रमाकांत यादव और बसपा के MLC रहे अतहर खान सहित कई नेताओं ने आज रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी को सपा की सदस्यता दिलवाई गई है। रमाकांत यादव के सपा में जाने की अटकलें बहुत दिनों से लगाई जा रही थी। इसी के चलते कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में पार्टी से बाहर कर दिया था। पूर्वांचल की सियासत में बाहुबली नेता की छवि वाले रमाकांत यादव इससे पहले भी सपा में रह चुके हैं। वर्ष 2004 में सपा से बाहर होने के बाद उन्होंने उस वक़्त बयान दिया था कि अब उनकी लाश भी सपा में नहीं जाएगी, किन्तु लगभग 15 साल बाद आज उन्होंने फिर सपा में वापसी की है। रमाकांत यादव आजमगढ़ से कई दफा सांसद और MLA रह चुके हैं। वहां से पहली बार साल 1985 में वह निर्दलीय MLA चुने गए थे। इसके बाद 1989 में वह भाजपा के टिकट से MLA बने। फिर वह सपा में शामिल हो गए और इसी दल के प्रत्याशी के रुप में 1991 और 1993 का विधानसभा चुनाव जीता। सपा के ही टिकट पर रमाकांत वर्ष 1996 और 1999 में आजमगढ़ से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2004 में बसपा और 2009 में फिर सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर वे लोकसभा पहुंचे। 14 अक्टूबर से शुरू करेगा बजट की प्रक्रिया शुरू करेगा वित्त मंत्रालय शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा करते नज़र आईं नुसरत जहां, पति निखिल भी दिखे साथ VIDEO: उमर और फ़ारूक़ अब्दुल्ला से मिले नेशनल कांफ्रेंस के नेता, गवर्नर ने दी थी इजाजत