नेपाल के पब में 'चीनी राजदूत' के साथ ही पार्टी कर रहे थे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ने खुद कबूली सच्चाई

हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस इकाई के प्रमुख और सांसद रेवंत रेड्डी ने नेपाल के नाइट क्लब में राहुल गाँधी के साथ देखी गई महिला को लेकर हैरतअंगेज़ खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को सही ठहराते हुए स्वीकार किया है कि क्लब में राहुल गाँधी के साथ नज़र आई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) ही हैं। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि राहुल गाँधी ने नेपाल के एक नाइट क्लब में चीनी राजदूत के साथ मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में काठमांडू के नाइट क्लब में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की एक महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसको लेकर एक पत्रकार ने भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे दावों के संबंध में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी से सवाल किया था। रेड्डी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं में सामाजिक और पारिवारिक मूल्य की समझ नहीं है। साथ ही उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गाँधी अरुंधति रॉय की फैन और जामिया उपद्रवियों की समर्थक CNN की पूर्व पत्रकार दोस्त सुमनीमा उदास की शादी अटेंड करने नेपाल गए थे। अपने दौरे के दौरान राहुल एक डिनर पार्टी में भी शामिल हुए, जहाँ वे एक महिला के साथ नज़र आए। इस महिला की पहचान बताते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि वह कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत थीं।

रेवंत रेड्डी ने कथित चीनी राजदूत के साथ राहुल गाँधी की मुलाकात पर सफाई पेश करते हुए कहा कि, 'राहुल गाँधी और चीनी राजदूत की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुआ। यह सब चोरी-छिपे या फिर बंद दरवाजों के पीछे नहीं हुआ। काठमांडू कोई प्रतिबंधित क्षेत्र या शत्रु राष्ट्र नहीं है। नेपाल में दाखिल होने के लिए आपको पासपोर्ट या वीजा की भी जरूरत नहीं होती। ऐसे में अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने गए राहुल गाँधी को लेकर अकारण मुद्दा बनाया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।'

 

बता दें कि रेवंत रेड्डी को राहुल गाँधी का खास माना जाता है। ऐसे में रेवंत रेड्डी द्वारा यह कबूल करना कि राहुल के साथ वीडियो में नजर आने वाली महिला चीनी राजदूत है, कांग्रेस पार्टी की समस्या बढ़ा सकता हैं। क्योंकि, कांग्रेस का दावा था कि वह नेपाल अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। यह कोई सियासी दौरा नहीं था। मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे ने तो राहुल गाँधी के बचाव में हाल ही में एक फैक्ट चेक भी कर डाला था। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में नज़र आ रही महिला चीनी राजदूत नहीं, बल्कि नेपाल की एक महिला है, जो दुल्हन की दोस्त है। काठमांडू के जिस लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पब में राहुल गांधी पार्टी के लिए गए थे, उसके CEO राबिन श्रेष्ठ के हवाले से इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि राहुल के साथ दिख रही ​महिला चीनी राजदूत नहीं है। 

 

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के मंगलवार (3 मई 2022) को नेपाल के एक नाइट क्लब में पार्टी करने के दो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में राहुल एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) हैं। एक वीडियो में राहुल गाँधी शराब की बोतलों के आगे फोन देखते नज़र आ रहे हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में वो एक महिला के साथ खड़े हैं और उनसे कानाफूसी भी करते दिखाई दे रहे हैं। 

CM पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले- 'आदिवासियों के हत्यारों के घर पर क्यों नहीं चल रहा बुलडोजर?'

राहुल गांधी का 'ड्रग टेस्ट' क्यों कराना चाहती है TRS ? क्या नेपाल में कांग्रेस नेता ने लिए थे ड्रग्स

पंजाब में बीच सड़क पर अमर उजाला के पत्रकार पर जानलेवा हमला, लहूलुहान छोड़कर भागे बदमाश, सिर में लगे 27 टांके

Related News