लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर चौक पर आयोजित की गई समाजवादी पार्टी (सपा) की चुनावी रैली में भाजपा से कांग्रेस ज्वाइन करने वाले राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि यूपी में बसपा प्रमुख मायावती का कमाल और अखिलेश यादव का धमाल रंग लाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी और महागठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा के पक्ष में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वहां उपस्थित अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में जितने सांप उतने किसी अन्य राज्य की राजधानी में नहीं हैं. चुनावी जनसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि लखनऊ के विकास में अखिलेश यादव के योगदान के आगे भाजपा के लोगों ने मात्र जुमलेबाजी की हैं. भाजपा शासन में उनके वादे खोखले सिद्ध हुए है. एक सर्वे के मुताबिक 50 लाख युवा बेरोज़गार हो गए हैं. आगे उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो लोगों का उत्साह यहां दिखा है, उससे लगता है कि यही हमारा विजय समारोह है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पीएम मोदी एक्सपायरी प्रधानमंत्री हो चुके हैं और हमारी गृहमंत्री पूनम सिन्हा मोदी सरकार के गृहमंत्री पर भारी पड़ेंगी. उन्होंने अखिलेश यादव को युवा आइकॉन करार दिया है. सिन्हा ने कहा है कि ये चुनाव चौकीदार और ठोकीदार को बाहर करने का चुनाव है. मेक इन इंडिया का नारा विफल हो गया है. डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के नाम पर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता को भ्रमित कि‍या है. खबरें और भी:- विपक्ष पर पीएम मोदी का कटाक्ष, कहा - कांग्रेसियों ने वीडियो गेम को सर्जिकल स्ट्राइक समझ लिया होगा... आप को बड़ा झटका, एक विधयक और तीन पार्षद भाजपा में शामिल विपक्ष पर बरसे पियूष गोयल, कहा- इनके बयानों पर पाकिस्तान में तारीफ होती है...