कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का इमोशनल कार्ड, बोले- ये मेरा अंतिम चुनाव...

बैंगलोर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने शेष हैं. कांग्रेस-भाजपा और JDS सहित तमाम सियासी दल चुनावों को देखते हुए अपने-अपने प्रचार में लग गए हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनावी माहौल में इमोशनल कार्ड खेला है. सिद्धारमैया ने कहा कि ये मेरा अंतिम चुनाव होगा. 

सिद्धारमैया ने बीदर में कहा है कि ये मेरा अंतिम चुनाव होगा. हालांकि, मैं सियासत से संन्यास नहीं लूंगा. मैं रिटायर होने के बाद भी आप सभी का समर्थन करूंगा. कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से मुझे CM बनने का मौका मिला. मैं 2013-2018 के बीच 5 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहा. देवराज उर्स एक सीएम थे, जिन्होंने पांच वर्षों तक सेवा की. उनके बाद पूरे पांच साल सेवा करने वाला मैं अकेला मुख्यमंत्री था. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सिद्धारमैया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि सत्ता में आने पर वह जनता से किए वादे पूरे नहीं कर सके, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे और घर लौट जाएंगे. सिद्धारमैया ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस, जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी.  

कांग्रेस की 'प्रजा द्वानी यात्रा' के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, 'यदि हम सत्ता में आए तो 10 किलोग्राम चावल देंगे, हमने पहले ही महिलाओं की अगुवाई वाले परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली और 2,000 रुपये देने का वादा किया है. आपको हम पर विश्वास है ना? चाहे कितनी भी मुश्किल हो, हम अपना वादा पूरा करेंगे.'  

'मोदी की हवा है...', आखिर क्यों ऐसा बोले PK?

'नितीश कुमार ने 3 बार जनता को ठगा..', प्रशांत किशोर ने गिनाए बिहार सीएम के तीन धोखे

कांग्रेस से निलंबित किए जाने पर कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा ?

Related News