'इंदिरा कैंटीन का नाम बदलने की मांग बदले की राजनीति...', भाजपा पर भड़के सिद्धारमैया

बैंगलोर: कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने इंदिरा कैंटीन (Indira Canteen) के नाम को बदलने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रयास को बदले की राजनीति करार दिया है. इंदिरा कैंटीन का नाम देश की प्रथम महिला पीएम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है, इसकी शुरुआत सिद्धारमैया सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई थी.

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भाजपा नेता सीटी रवि के उस ट्वीट पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने सीएम बसवराज बोम्मई से कहा था कि, ‘इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णा कैंटीन किया जाना चाहिए, क्योंकि इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि कन्नड़ लोगों को भोजन करते वक़्त इमरजेंसी (1975) के काले दिनों की याद दिलाई जाए’. सीटी रवि के इस बयान के बाद कर्नाटक की सियासत में विवाद खड़ा हो गया है.

सीटी रवि के इस बयान का विरोध करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि, ‘इंदिरा कैंटीन के नाम में परिवर्तन की मांग कुछ और नहीं बल्कि बदले की राजनीति है. भाजपा के नेतृत्व के नाम पर काफी सारे कार्यक्रम (नाम) हैं. क्या हमने उन नामों को बदलने की मांग की थी?’ सिद्धारमैया ने आगे कहा कि सड़कों और सरकारी भवनों के नाम राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर रखे जाने की परंपरा बहुत पुरानी है.

विपक्ष के 'जय भीम' को टक्कर देगा भाजपा का 'जय अंबेडकर', यूपी चुनाव में दलितों को साधने की तैयारी

यूपी चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, बताया क्या है गठबंधन का प्लान

तालिबान ने एक दिन में तीन अफगान राजधानी शहरों पर किया कब्जा

Related News