नई दिल्ली: मां काली को लेकर महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए बयान का चारों तरफ विरोध हो रहा है। आम जनता के साथ-साथ सियासी दल भी उनकी निंदा कर रहे हैं। मगर इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने वही कहा जो हर हिंदू जानता है। महुआ मोइत्रा के समर्थन में शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महुआ पर हो रहे हमलों ने मुझे हैरत में डाल दिया है। ये हमले वह चीज कहने के लिए हो रहे हैं जो कि हर हिंदू जानता है। हिंदू जानते हैं कि हमारी पूजा का तरीका देश के विभिन्न हिस्सों में एक जैसा नहीं है। देवी को कोई क्या चढ़ाता है, यह देवी से अधिक भक्त के बारे में बताता है। शशि थरूर ने आगे कहा कि हम ऐसी स्थिति पर पहुंच चुके हैं कि यदि हम सार्वजनिक मंच पर किसी को लेकर कुछ कहेंगे, तो किसी ना किसी को ठेस अवश्य पहुंचेगी। यह बात तय है कि महुआ किसी को अपमानित नहीं करना चाहती थीं। शशि थरूर ने आगे कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि माहौल को थोड़ा हल्का करें, धर्म को कोई किस प्रकार मानता है, यह उस पर ही छोड़ दें। बता दें कि इस विवाद के बीच महुआ मोइत्रा भी ट्विटर पर सक्रीय हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'भाजपा हमले करती रहे। मैं काली की पूजा करती हूं। मुझे किसी चीज का डर नहीं है। ना तुम्हारी अज्ञानता का। ना तुम्हारे गुंडों का। ना तुम्हारी पुलिस का। साथ ही साथ ना तुम्हारे ट्रोल्स से। सच को पीछे से समर्थन की आवश्यकता नहीं पड़ती।' लालू यादव की हालत नाजुक, PM ने फ़ोन कर पूछा हाल दूसरी बार शादी करने जा रहे भगवंत मान, कल चंडीगढ़ में इनके साथ लेंगे सात फेरे पंजाब में फ्री 600 यूनिट बिजली का ऐलान, 1 भी यूनिट ऊपर हुआ तो भरना होगा पूरा बिल