BJP - RSS से अलग है कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा

कोलकाता। कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी से मेल नहीं खाता है। यह बात पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कही। दरअसल पी चिदंबरम अपनी पुस्तक फियरलेस इन आॅपोजिशन के विमोचन अवसर पर उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा वोट बटोरती है और वह इसमें अधिक सक्षम है।

उनका कहना था कि कांग्रेस को 29 राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए अलग अलग रणनीति अपनानी होगी। आवश्यक नहीं है कि जो रणनीति गुजरात में अपनाई गई हो वह असम के लिए कारगर हो। उनका कहना था कि पार्टी से उन्होंने इस तरह की बात कही है और वर्ष 2029 के लिए अलग अलग रणनीतियां बनाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही नोटबंदी की राजनीतिक बहस हार गई हो मगर आर्थिक बहस जरूर जीत ली है। उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर कहा कि धारा 370 का सम्मान किया जाना जरूरी है।

जम्मू श्रीनगर की यात्रा में बचेगा ढाई घंटे का समय, सुरंग का शुभारंभ करेंगे PM मोदी

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

कश्मीर के पुलवामा में पूर्व सरपंच को पहले किडनैप किया फिर गोलियों से भूना

 

 

 

Related News