बीजेपी कांग्रेस को तोड़ने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही: गोहिल

बेंगलुरु/ जी हां एक बार फिर से भारतदेश में राजनितिक सरगर्मी का दौर तेजी से बन चला है तभी तो देखा जाए तो गुजरात राजसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ी उथल पुथल मची हुई है. कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है. ऐसे में एक बार फिर गुजरात कांग्रेस विधायक में बड़ी बगावत सामने आयी है जिसमे कांग्रेस के कुछ विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. ऐसे में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायक खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. इस इन सब के बाद एक बार फिर से हमे ताजा समाचार सुनने को मिल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी करोडो रूपये देकर विधायकों की खरीदी कर रही है.

जिससे विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे है. यह भारतीय जनता पार्टी की कांग्रेस को तोड़ने की एक चाल है. कांग्रेस ने बेंगलुरु में अपने 44 विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई. यह सभी विधायक एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सभी विधायक यहां अपनी मर्जी से आए हैं और उनसे उनके मोबाइल ले लिए जाने की खबरें झूठी हैं. गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी उम्मीदवार अहमद पटेल का राज्यसभा चुनाव जीतना मुश्किल होता जा रहा है.

शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर कांग्रेस को तोड़ने के साम, दाम, दंड, भेद समेत हर तरह के हठकंडे अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधी को कमजोर करने के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन बीजेपी सारी मर्यादाओं को तोड़ रही है और निचले स्तर पर जा रही है 

Related News