केंद्र सरकार कभी विकास या महंगाई की बात नहीं करती: प्रियंका गाँधी

जयपुर: आज कांग्रेस (Congress) जयपुर (Jaipur Rally) में मंहगाई हटाओ रैली कर रही है। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, 'आज मुझे इस धरती पर खड़े होकर गर्व हो रहा है कि यहां कांग्रेस की सरकार है। मुझे पता है आज प्रदेश और देश की जनता बहुत संकट है और आप किस संकट से गुजर रहे हैं। आज ये महंगाई हटाओ रैली है। मुझे पता है आज किस लिए यहां आए हैं। क्योंकि आप महंगाई से त्रस्त है।'

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'दो तरह की सरकारें होती है एक जो जनता के लिए काम करती है। वहीं दूसरी सरकार लालच करती है और झूठ बोलती है। केंद्र की सरकार दूसरी तरह की सरकार है। उत्तर प्रदेश में सरकार विज्ञापन कर रही है लेकिन किसानों का खाद नहीं दिलवा पा रही है। उत्तर प्रदेश में कई लोग खाद की लाइन खड़े-खड़े मर गए। केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र सरकार कभी विकास या महंगाई की बात नहीं करती।'

आप सभी को बता दें कि आज रैली में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता और अन्य प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं। कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन का कहना है कि, 'यह एक राष्ट्रीय रैली है, जिसमें अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे। महारैली के लिए कांग्रेस तमाम दिग्गज नेता शनिवार शाम को ही जयपुर पहुंच गए हैं।' वहीं पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने का कहना है, 'प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ महारैली (Congress rally against inflation) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी।'

UFC 269 में जूलियाना पेना ने कर दिया अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, जानिए।।।?

छलका पंकज त्रिपाठी का दर्द, बोले- 'मैं इंसान हूँ मुझे बुरा लगता है'

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बिना गोलकीपर के पहुंची पाक की हॉकी टीम

 

Related News