नई दिल्ली : पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो गई . इस सूची में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. लेकिन खास बात ये है कि कांग्रेस की इस सूची में भी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है. कांग्रेस ने पंजाब से अब तक कुल 110 नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं. उल्लेखनीय है कि नवजोतसिंह सिद्धू ने कल राहुल गांधी से मुलाकात की थी. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू और कांग्रेस में डील पक्की हो गई है. सिद्धू के अमृतसर से चुनाव लड़ने की भी खबरें सुनने में आई थी. जैसा कि पता ही है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भाजपा छोड़कर पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है. कांग्रेस अभी भी कह रही है कि सिद्धू पार्टी में शामिल होंगे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पंजाब की शेष 7 सीटों में से सिद्द्धू को कहाँ से टिकट मिलता है. केजरी के बोल-पैसे लो पर वोट ’आप’ को ही दो आई लोहड़ी, जीवै तुम्हारी जोड़ी