राफेल विवाद: कांग्रेस को रास नहीं आई सरकार की सफाई

नई दिल्ली. राफेल सौदे पर सरकार की सफाई को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की सफाई से कई सवाल पैदा हो गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर राफेल सौदे से जुड़े तथ्यों को छुपाने और उसकी असली कीमत नहीं बताने का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि इस सौदे में रक्षा खरीद नियमों की अनदेखी की गई और एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है.

कांग्रेस का कहना है कि इस सौदे में रक्षा खरीद नियमों की अनदेखी की गई और एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है. एक विमान की कीमत क्यों नहीं बता रहे?राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर कांग्रेस ने नए सवालों की झड़ी लगा दी.

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में पूछा गया है कि आखिरकार सरकार एक राफेल विमान की कीमत क्यों नहीं बता रही है? क्या यह सच नहीं है कि संप्रग सरकार के दौरान हो रहे सौदे में एक राफेल की कीमत 526 करोड़ रुपए पड़ रही थी. लेकिन मोदी सरकार उसे 1570 करोड़ रुपए प्रति विमान के हिसाब से खरीद रही है. 

केरोसीन से भरा टैंकर पलटा, भीड़ ने लूटा

दिल्ली मेट्रों स्टेशन के अंदर भी महिलायें नहीं सुरक्षित

जयललिता के 'पोइस गार्डन' पर IT का छापा

 

Related News