शुरू हुआ कांग्रेस का रोड शो, लकी बस पर चढ़े प्रियंका, राहुल और ज्योतिरादित्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो शुरू हो चुका है। कांग्रेस की महासचिव नियुक्त होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार लखनऊ आई हैं। तीनों नेता एक बस की छत पर सवार हैं। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और आरपीएन सिंह सहित कई नेता भी हैं। बताया जा रहा है कि यह बस कांग्रेस की लकी बस है। 

कभी इंदिरा गाँधी ने बनाई थी 'वानर सेना', अब मिसेज वाड्रा के लिए बनी 'प्रियंका सेना'

प्रियंका के रोड शो को लेकर कांग्रेसियों समेत लखनऊ के स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लखनऊ को पोस्टरों और बैनर से पाट दिया गया है, जिसमें प्रियंका का दुर्गा अवतार भी नज़र आया है। इससे पहले कांग्रेस के तमाम नेता एयरपोर्ट से बाहर निकला और कांग्रेस का रोड शो शुरू हुआ। कांग्रेस का रोड शो एयरपोर्ट मोड़ से शहीद पथ तिराहा, अवध चौराहा, आलमबाग चौराहा, नाथा होटल तिराहा, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, लालबाग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, विक्रमादित्य चौराहा पार करते हुए नेहरू भवन तक पहुंचेगा। ये पूरा रास्ता 12 किलोमीटर का होगा।

सिख समुदाय को रिझाने की कोशिश में इमरान, कहा हमारे मुल्क में सिखों का पवित्र धर्मस्थान

वहीं कांग्रेस का रोड शो शुरू होने से पहले ही ट्विटर पर इसके लिए आह्वान कर दिया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था, उत्तर प्रदेश, हम आपसे मिलने के लिए उत्सुक है। आज 12 बजे से लखनऊ हवाई अड्डे से हमारा रोड शो शुरू होगा - आप भी ज़रूर हमारे साथ जुड़े! अब बहुत हुए भाजपा के झूठे वादे, हम ला रहे है विकास के इरादे। वहीं यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ''नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी! कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi और प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं श्री @JM_Scindia आज लखनऊ में रोडशो के माध्यम से जनता से जुड़ेंगे। इस अवसर पर आप सब सादर आमंत्रित हैं।''

खबरें और भी:-

15 फरवरी को मध्य प्रदेश में होंगे पीएम मोदी, धार और होशंगाबाद में होगा चुनावी शंखनाद

सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को बड़ा झटका, प. बंगाल में नहीं बजा पाएगी लाउडस्पीकर

दिल्ली में जारी है चंद्रबाबू नायडू का अनशन, अब्दुल्ला और राहुल करने पहुंचे समर्थन

 

Related News