गुरुदासपुर उप चुनाव में कांग्रेस की जीत तय

गुरुदासपुर : गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के प्रारम्भिक रुझान में कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ निरंतर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. नतीजे की घोषणा दोपहर दो बजे तक होने की संभावना है. नौ राउंड की मतगणना हो चुकी है .

बता दें कि इस उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर मतदान हुआ था. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मतगणना कांग्रेस उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करते जा रहे हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्‍मीदवार स्‍वर्ण सलारिया से करीब 1,69,640 मतों से आगे चल रहे हैं. सुनील जाखड़ की दिवाली चार दिन पहले ही मनना तय माना जा रहा है. नतीजों की औपचारिक घोषणा के बाद ही जीत -हार का अंतर स्पष्ट हो पाएगा.

उल्लेखनीय है कि सुनील जाखड़ ने अपनी इस बढ़त का श्रेय कांग्रेस नेतृत्‍व और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह को दिया है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने भी कांग्रेस को वोट दिया. यही सिलसिला पूरे देश में शुरू होने वाला है. पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह ने जाखड़ की इस निश्चित जीत को दीवाली का उपहार बताया.

यह भी देखें

गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव की मतगणना शुरू

कोर्ट में पेश होगी आज हनी

Related News