चंडीगढ़: कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी का इतनी कड़ाके की ठंड में टीशर्ट में घूमने का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल से एक कदम आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इतनी ठंड में बस पर चढ़कर, शर्टलेस होकर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के सिर्फ टीशर्ट पहनकर चलने पर कांग्रेस नेता और देशभर का मीडिया चर्चा कर रहा है, कोई उन्हें तपस्वी कह रहा है तो कोई सुपरमैन। हालाँकि, अब राहुल गांधी की पार्टी के कार्यकर्ता भी उनसे दो कदम आगे जाकर ऐसा कारनामा करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उस पर कमैंट्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूज़र्स कह रहे हैं कि, 'किसी को ठंड नहीं लगती, ये सब के सब पीएम कैंडिडेट हैं।' श्रद्धा शाह ने कमेंट किया कि, 'चलो कुछ नहीं हो रहा तो कम से कम ये लोग मनोरंजन तो कर ही रहे हैं।' वहीं, राजेंद्र नेगी ने लिखा कि, 'ये लोग निमोनिया को बुलावा दे रहे हैं।' एक यूजर ने लिखा कि, 'अब अगर ठंड से कोई मर जाए तो कह देना ये बीजेपी वालों की गलती है।' एक अन्य यूज़र ने लिखा कि, 'अब ठंड में कोई नहीं मर रहा है, बस नोटबंदी की लाइन में ही लोग ठंड से मरते है। ' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि, 'ये सभी कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। राहुल गांधी को कड़ी टक्कर।' एक यूज़र लिखते हैं कि, 'अगर किसी के पास ओल्ड मॉन्क रम के 2 पेग हैं तो वह भी नंगा हो सकता है।' एक यूज़र ने लिखा कि, 'मतलब ये बिना कपड़ो में ठंड में रहेंगे तो इनको पीएम बना दो ...वाह वाह।' एक अन्य यूज़र ने वीडियो पर कमेंट किया कि, 'सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता को खुश करने में लगे रहते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है।लेकिन नेता को खुश करने के चक्कर में अपनी बुद्धि इतनी ज्यादा भ्रष्ट हो जाए यह पहली बार दिख रहा है। बाकी कपड़े भी क्यों नहीं उतार लेते हैं?' रजनीश झा ने लिखा कि, ''साबित हुआ, जैसा राजा वैसी प्रजा, बस करो फाइनल डेस्टिनेशन तक सरे कपडे निकाल दोगे क्या. इतना ही ठंड न लगे तो मिलिट्री को बोल कर सियाचिन में पोस्टिंग करवा देते हैं।' अपनी पार्टी बिखरने पर गुलाम नबी आज़ाद ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ? हिन्दू नाम से फर्जी ID बनाओ और ब्राह्मणों को गाली दो, हिन्दुओं को जाति के नाम पर लड़ाओ, वोट पाओ जोशीमठ से कर्णप्रयाग तक पहुंचा 'खतरा', आज होगी हाई लेवल मीटिंग