सतना: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के लिए सतना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है तथा कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल गई. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राम मंदिर बन रहा है तथा पुरे देश में चर्चा है. अब सबके विकास का वक़्त आया है. मध्य प्रदेश में निर्धन लोगों के लाखों घर बनाए गए हैं. मोदी घर देने की गांरटी देता है. मध्य प्रदेश के हर एक काम में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटकाती थी तथा कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे कुएं में धकेल दिया था.” प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. आपके वोट की वजह से देश के दुश्मन का हौसला पस्त है. कांग्रेस की झूठ की गुब्बारे की हवा निकल गयी है. कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. कांग्रेस का चेहरा थका और हार हुआ है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां-वहां तबाही लेकर आई है. यदि आपने कांग्रेस को वोट किया तो केंद्र से मिलने वाली सभी सहायता बंद कर दी जाएगी. कांग्रेस सरकार लोगों को पक्का मकान देने में नाकाम रही लेकिन मोदी आपको पक्के मकान की गारंटी देता है.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके चेले चपाटों को इतना बड़ा नुकसान हो गया, भ्रष्टाचार की काली कमाई को रोक दिया तो वो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे। ये जो गालियां पड़ रहीं हैं ना उसका कारण यही है। मैंने दुकान बंद करा दी। आपने चौकीदार को दिल्ली में बिठा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पर्यटन के क्षेत्र में सतना में बड़ा काम कर रही है। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद सभी विकास कार्यों के लिए काम तेज हो जाएगा। पहली बार वोट देने वाले युवाओं से कहना चाहता हूं कि इस चुनाव को लीड आप कीजिए। ये विधायक चुनने का नहीं अपना भविष्य चुनने का चुनाव है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता मेरे लिए श्रद्धेय है। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, "इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा होती है. हर ओर खुशी की लहर है. अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है और विश्राम का सवाल तो पैदा ही नहीं होता.'' बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को सतना और छतरपुर जिले के दौरे पर हैं। वे बीजेपी उम्मीदवत ललिता यादव सहित संभागभर के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव सभा लेने छतरपुर आएंगे। 9 नवंबर की ऐतिहासिक तारीख, राम मंदिर का फैसला भी आया और शिलान्यास भी हुआ, आज 'रामनगरी' में लगेगी सीएम योगी की कैबिनेट पंजाब: एक ही दिन में पराली जलाने की 2000 घटनाएं, सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी भी बेअसर, क्या सख्ती दिखाएगी AAP सरकार ? सतना में PM मोदी ने ज्योति चौधरी से किया संगीत सुनने का आग्रह, गीत सुन मंत्रमुग्ध हुई जनता