डिलीट हुआ कांग्रेस का YouTube चैनल, पार्टी ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से ये खबर दी गई है। तहकीकात की जा रही है कि आखिर किस वजह से ये चैनल डिलीट हुआ है। अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब एवं गूगल दोनों से संपर्क साधा है तथा अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की बात कही है।

जारी बयान में पार्टी ने बताया है कि हमारा यूट्यूब चैनल 'Indian National Congress' डिलीट हो गया है। हम इसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं, यूट्यूब और गूगल की टीम से चर्चा जारी है। तहकीकात हो रही है, समझने की कोशिश है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई षड्यंत्र। उम्मीद है जल्द ही वापस आएंगे।

वही अब इससे पहले भी देश के कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक होते देखे गए हैं, मगर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी पार्टी का पूरा यूट्यूब चैनल ही डिलीट हो जाए। अभी के लिए क्योंकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं है, ऐसे में कांग्रेस भी अपने ऑफिशियल बयान में केवल तहकीकात की बात कर रही है। हैकिंग का शक अवश्य व्यक्त किया जा रहा है, मगर क्योंकि अभी पुख्ता जानकारी नहीं आई है, ऐसे में इंतजार हो रहा है।

क्या एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं केएल राहुल ?

हाजीपुर कोर्ट ने लालू यादव को दी राहत, जातिसूचक टिप्पणी मामले में हुए बरी

भोजपुरी गाने पर लड़के दिखा रहे थे टशन, अचानक पलट गई जीप और फिर...

Related News