भारत में LTTE के आतंक को फिर से जिन्दा करने की साजिश, दाऊद इब्राहिम के गुर्गे हाजी सलीम पर एजेंसियों की नज़र

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची का निवासी गैंगस्टर हाजी सलीम, जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का शागिर्द माना जाता है, भारत और श्रीलंका में बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के माध्यम से विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। अब भारतीय एजेंसियां हाजी सलीम के पीछे लग गईं हैं।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी है कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI के सक्रिय समर्थन से पाकिस्तान और हिंद महासागर में अरबों रुपयों का ड्रग्स नेटवर्क चल रहा है, जिसके पीछे दाऊद इब्राहिम का दिमाग है। एजेंसियों ने हाजी सलीम को अक्सर कराची में क्लिफ्टन रोड स्थित दाऊद के घर पर देखा है और यह संदेह जाहिर किया है कि वे दोनों तस्करी के लिए एक-दूसरे के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत की तीन-तीन एजेंसियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राजस्व और खुफिया निदेशालय (DRI) हाजी सलीम के साथ ही दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी के भारतीय संपर्कों को चिन्हित करने और उसके पूरे आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने में जुटी हुईं हैं।

बता दें कि,  गत माह एक संयुक्त अभियान में NCB और नौसेना ने हिंद महासागर में एक तथाकथित मदर शिप को रोककर 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की 2,500 किलोग्राम हाई क्वालिटी मेथमफेटामाइन जब्त की थी। तस्करी की यह खेप डेथ क्रिसेंट (ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तस्करी मार्ग के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बनाया गया एक शब्द) से आ रही थी और बलूचिस्तान प्रांत में मकरान तट से समुद्र का जरिए भेजी गई थी।

वहीं, पिछले हफ्ते, NIA ने  भारत में आतंकी संगठन LTTE के पुनरुद्धार से संबंधित जांच में 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा कि श्रीलंकाई ड्रग माफिया के सदस्य सलीम से ड्रग्स मंगवा रहे थे। एजेंसी ने बताया था कि 'आरोपी ने गुप्त व्यापार को अंजाम देने के लिए विभिन्न विदेशी व्हाट्सएप नंबरों का उपयोग किया था।'

ओवैसी की जनसभा में लगे 'औरंगज़ैब अमर रहे' के नारे, छत्रपति की धरती महाराष्ट्र की घटना, Video वायरल

पटना में विपक्ष की महाबैठक में मायावती को नहीं मिला था निमंत्रण, लेकिन बसपा ने भी बना रखा है अपना प्लान

'कांग्रेस के लिए ससुराल की तरह हैं मुसलमान..', कर्नाटक भाजपा नेता ईश्वरप्पा का विवादित बयान

Related News