धार. मध्यप्रदेश के धामनोद में मंगलवार सुबह सड़क हादसे हो गया जिसमे 9 लोगो की मौत हो गई. बता दे कि सड़क हादसे में शामिल कार सीहोर की इछावर से मनावर एक बारात को लेकर जा रही थी. रुगदी इछावर निवासी मुकेश पिता जगदीश जाट की बारात तीन गाड़ियों से मनावर के सिरसी गांव के लिए निकली थी, एक गाड़ी इनोवा में मुकेश सहित नौ अन्य लोग भी सवार थे. तभी आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया तब कार के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाया. कार के पीछे एक कंटेनर आ रहा था जिसका ब्रेक फ़ैल हो गया था. कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया किन्तु ब्रेक फेल होने से कंटेनर इनोवा के ऊपर चढ़ कर उसे घसीटते हुए 200 मीटर दूर जाकर रुका. कंटेनर के चढ़ने से मौके पर ही इनोवा सवार आठ लोगो की मौत हो गई थी. ड्राइवर किशनलाल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. कंटेनर के ड्राइवर राजेंद्र की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्क्त की बाद दो क्रेन और कटर की मदद से गाड़ी को काट कर शवों को बाहर निकाला. दूल्हे की मौत होने की बाद दुल्हन के गांव में मातम पसर गया. ये भी पढ़े कश्मीर में पेलेट गन के इस्तेमाल पर आज SC में सुनवाई केजरीवाल पर लगे आरोप तो बोले रॉबर्ट वाड्रा : जैसी करनी वैसी भरनी जेट एयरवेज़ का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त