शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह केतीसरे दिन बुधवार को बाजार में शुरुआत में गिरावट का रुख देखने को मिला है, जबकि कल कारोबार बन्द के दौरान तेजी दिखाई दी थी. बाजार में उतार- चढाव जारी है. आज हफ्ते के तीसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 12 बजे सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 29620 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 48 अंक नीचे जाकर 9188 पर कारोबार कर रहा था .इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट दिखी. बीएसई 168 अंकों की गिरावट के साथ 29620 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 48अंक की गिरावट के साथ 9188 पर कारोबार कर रहा था. बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो गिरावट बरक़रार थी. सेंसेक्स 144 अंक गिरकर 29643 पर बंद हुआ.जबकि निफ़्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 9203 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई 144 अंकों की गिरावट के साथ 29643 पर और एनएसई 33 अंक गिरकर 9203 पर बंद हुआ. यह भी देखें 1 मई से 5 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट, रोज बदलेगी पेट्रोल-डीजल की दरें टाटा पावर और अदानी पावर को सुप्रीम कोर्ट का झटका