विश्व महिला दिवस के पहले मेनका गांधी द्वारा लड़कियों पर दिए गए बयान पर हुआ बवाल

नई दिल्ली: हाल में  महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लड़कियों को लेकर एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने लड़कियों के लिए लक्ष्मण रेखा की बात कही है. जिसके बाद वे विवादों में घिर गयी है.  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह बात विश्व महिला दिवस के ठीक एक दिन पहले कही है. जिसमे उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए लक्ष्मण रेखा जरूरी है.

मेनका गांधी ने एक लड़की के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही है, जिसमे लड़की द्वारा पूछा गया था कि लड़कियों के हॉस्टल में भी लड़कों की तरह छूट नहीं होनी चाहिए. जिस पर गांधी ने कहा कि जब आप 16-17 साल के होते हैं तो हार्मोन हो रहे बदलावों के चलते बहुत ही चुनौतीपूर्ण​ स्थिति में होते हैं, जिसको देखते हुए लक्ष्मण रेखा बहुत जरुरी है. इसके साथ मेनका गांधी ने कहा कि कॉलेज जाते समय भी समय सीमा का बंधन जरूरी है. 

विश्व महिला दिवस के ठीक एक दिन पहले बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा कही गयी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा विरोध किया गया जिसमे लड़कियों के उनपर पाबन्दी को लेकर दिए गए बयान को गलत ठहराया.

सिजेरियन डिलिवरी करने वाले चिकित्सकों को नाम लेकर करना चाहिए शर्मिंदा

9 वर्षीय बच्ची ने बदलवाई डॉबर जूस की पैकिंग

 

Related News