Coolpad ने पेश किया यह दमदार और असरदार फ़ोन, हर कोई है खरीदने के लिए लालायित

हाल ही में अपने घरेलू बाजार में यानी कि चीन में कूलपैड ने 3 नए दमदार स्मार्टफोन उतारे हैं, उनमे से एक है Coolpad 8. बता दें कि इस फ़ोन में कई अहम फीचर्स है, जहां यह फ़ोन अन्य दोनों फ़ोन से अलग साबित होता है. ख़ास बात यह है कि इसमें आपको नॉच स्क्रीन देखने को मिलेगी और इसमें फोटो के लिए ड्युल रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से...

Coolpad 8 के फीचर्स...

Coolpad 8 फ़ोन में आपको 6.26 इंच की नॉच स्क्रीन मेलगा. जबकि इस फ़ोन के बैक में 3डी ग्लास और मैटेलिक फ्रेम मौजूद है. इसके वजन की बात की जाए तो वह है महज 177 ग्राम. जबकि इसमें InCell IPS LCD डिस्प्ले  है. Coolpad 8 में रियर पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर मिलेगा. 

फिर इस कीमत में कभी नही मिलेगा ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर, पानी, धूल, बर्फ सबसे लड़ने में सक्षम

Coolpad 8 से जुड़ी एक और ख़ास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6750 चिपसेट आपको मिलेगी. यह फ़ोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंनबिल्ड स्टोरेज के साथ आता है. इसमें पॉवर के लिए 4,000mAh की बैटरी है और यह यूएसबी-सी टाइप चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है. अब बात करें इसकी कीमत की तो इसे आप $145 ( 10,334 रुपए) में खरीद सकते हैं. फ़ोन के रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ़िलहाल भारत में इसके आने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 

AIRTEL : एक बार महज इतने रु दीजिए और साल भर मजा लीजिए

Hello ने जारी किए 2018 के तीन ट्रेंडिंग टॉपिक्स, सुपरस्टार अक्षय-रजनीकांत की हुई खूब चर्चा

ई-कॉमर्स कंपनियों पर गिरेगी गाज, नहीं छीन सकेगी अब छोटे व्यापारियों के सर का ताज

यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया देश में निर्मित डॉ. एरोगार्ड 660एच, जानिए क्यों है यह जरूरी ?

Related News