हाल ही में आज अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन iphone 8 और iphone 8 प्लस लांच किए थे. इन दोनों ही शानदार स्मार्टफोन को आप 30 अप्रैल से खरीद सकते हैं. वहीं इसके बाद अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भी एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन Coolpad Cool 2 को लॉन्च किया हैं. बता दे कि यह स्मार्टफोन चीन में ही लांच किया है. अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में इस फ़ोन को कब लांच किया जाएगा. कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं. जानिए क्या खास है Coolpad Cool 2 स्मार्टफोन के फीचर्स में... - इस फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच (1440x720 pixels) की है. - इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 64GB है. जबकि रैम 4GB प्रदान की जाएगी. - इस स्मार्टफोन की कीमत की फ़िलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. - coolpad cool 2 में मीडियाटेक MT6750 प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा. - इसका रियर कैमरा 13MP जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का होगा. - इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3200mAh है. - इस बेहतरीन स्मार्टफोन में अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट होगा. - कनैक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802।11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS, और माइक्रो USB पोर्ट होगी. भारत में लांच एप्पल के आईफोन 8 और 8 प्लस का रेड एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स सैमसंग ने किया गैलेक्सी A7 और A5 के लिए अपडेट शाओमी ने लांच किया Mi A2 स्मार्ट फोन