आज पहली सेल में Coolpad Cool 3 Plus होगा मौजुद, जानिए ऑफर

आज भारत में कूलपैड कूल 3 प्लस (Coolpad Cool 3 Plus) की पहली सेल है. यह फोन आज दोपहर 12 बजे ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा. यह फोन Cool 3 का सक्सेसर है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस फोन में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तरह डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi 7A और Realme C2 जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स से होगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

युवाओं के लिए बम्पर भर्ती, NIT में मिल रहा सुनहरा मौका

अगर बात करें कूलपैड कूल 3 प्लस स्मार्टफोन की तो कंपनी ने 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 5,999 रखी है. जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प को Rs 6,499 की कीमत में उतारा गया है. स्मार्टफोन को चेरी ब्लैक और ओशन ब्लू कलर के विकल्प में लॉन्च किया गया है. और फोन को दोपहर 12 बजे से Amazon इंडिया पर खरीदा जा सकता है.

इसी महीने Samsung Galaxy A80 के हो सकता है लॉन्च, जानिए अन्य खूबियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार Coolpad Cool 3 Plus डुअल-सिम के साथ आता है और एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है. स्मार्टफोन में 5.71 इंच की ड्यूड्रॉप HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. फोन में क्वॉड-कोर Mediatech Helio A22 MT6761 SoC दिया गया है. Coolpad Cool 3 Plus में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. और इसके साथ एक LED फ़्लैश दी गई है. सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.Coolpad Cool 3 Plus में 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस दिये गये हैं. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ा भी सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, और माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. कूलपैड कूल 3 प्लस में एक्सलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है. फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कूलपैड के इस फोन में 3,000mAh बैटरी दी गई है.

Flipkart Flipstart Days सेल में इन प्रोडक्ट पर मिल रहा बेस्ट ऑफर

Airtel ने अपनी 3G सर्विस इस स्थान पर की बंद, जानिए कारण

Samsung LED टीवी 14,999 की कीमत में है उपलब्ध, फ्री में मिलेगा ये ख़ास प्रोडक्ट

Related News