चीनी स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने तीन नए बजट स्मार्टफोन्स Mega 5, Mega 5M और Mega 5C लॉन्च कर दिए हैं. Coolpad Mega 5 की कीमत 6,999 रुपये है, Coolpad Mega 5C की कीमत 4,499 रुपये है और Coolpad Mega 5M सबसे सस्ता है और यह 3,999 रुपये में आपको मिल जाएगा. आइए जानते हैं इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में...... Coolpad Mega 5 स्पेसिफिकेशन्स... Coolpad Mega 5 में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें 1.5GHz का मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर है. वहीं आपको इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. वहीं इसमें Android 8.1 Oreo दिया है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी मिलेगा. इसकी बैटरी 3,000 mAh की मिलेगी. Coolpad Mega 5C स्पेसिफिकेशन्स... इसमें 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन 1.5GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ आता हैं और इसमें 1GB रैम है. जबकि इसमें 1GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. बैटरी 2,500mAh की है. इसकी रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा हैं और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Coolpad Mega 5M स्पेसिफिकेशन्स... इस फ़ोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है. वहीं इसमें 1.2GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर आपको मिलेगा. जबकि इसमें 1GB रैम हैं और इंटरनल मेमोरी 16GB की है. पावर के लिए इसमें बैटरी 2,000mAh की है. वहीं 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है. COOLPAD ने उतारा Cool Play 8, 21 दिसंबर से होगी बिक्री हिन्दुस्तान में शाओमी बदलेगी इतिहास, उतारेगी 5 हजार रु में दमदार स्मार्टफोन AIRTEL का नया धमाका, जियो-वोडाफोन में मची खलबली भारत में पेश हुआ धाकड़ Nubia Red Magic, बिक्री भी हुई शुरू...